मुरादाबाद :
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने एक महीने तक नॉनवेज दुकाने होटल बंद करने का दिया आदेश,
सावन माह के चलते कावड़ मार्ग पर नही खोली जायेंगी मांस/अंडा की दुकानें व रेस्टोरेंट,
कांठ रोड व दिल्ली रोड से शहर में आते हैं गंगा जल लेकर कवारिए,
कावड़ मार्ग पर नॉनवेज रेस्टोरेंट के कारण गंदेगी होने के कारण बंद करने का दिया गया हवाला,
गंदेगी के कारण कानून व्यवस्था खराब होने का भी दिया गया हवाला,
नॉनवेज की लगभग 900 से अधिक दुकानों और रेस्टोरेंट को एक महीने तक बंद करने का दिया गया आदेश,
आदेश जारी होने से इस व्यावस्य से जुड़े 10 हज़ार से ज़्यादा लोग एक महीने के लिएं हुए बेरोजगार,
नगर निगम का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल।