_बिरला सीमेंट फैक्ट्री के कचरा प्लांट की दुर्गंध से आस पास के लोगों की जिंदगी बनी नर्क


*_बिरला सीमेंट फैक्ट्री के कचरा प्लांट की दुर्गंध से आस पास के लोगों की जिंदगी बनी नर्क फैक्ट्री को प्रसासन का अभयदान_*

सतना। लाखों कोशिश करें कितना भी प्रयास करें शिकायत करे लेकिन जब बात बिरला सीमेंट फैक्ट्री की आती है तो प्रसासन मौन साध लेता है बिरला सीमेंट फैक्ट्री ने कचरा प्लांट बिल्कुल आबादी क्षेत्र से सटाकर लगा रखा है इस मे घरो से इकट्ठा किया गया कचरा स्टाक किया जाता है जब हवा का रूख आबादी क्षेत्र की तरफ होता है तब ऐसी दुर्गंध आती है की लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है सोसल मीडिया सी यम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए न तो कलेक्टर महोदय ने कोई कदम उठाया न ही प्रदूषण विभाग सुनने को तैयार हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि जबतक कोई बड़ी घटना घटित नहीं होती तब तक प्रसासन हरकत में नहीं आता यही हाल यहां भी है जबतक इस सड़न के दुर्गंध से वार्ड में महामारी नहीं फैलेगी दो चार लोगों की जिंदगी खत्म नहीं होगी तब तक प्रसासन हरकत में नहीं आएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!