देश राज्यों से बड़ी खबरें


👇🏻

*==============================*

 

*1* अंबेडकर-आरक्षण बयान पर सफाई देने आए शाह, कहा- मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा; खड़गे की मांग- PM गृह मंत्री को बर्खास्त करें

 

*2* गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में संविधान की गौरव गाथा पर चर्चा होनी थी। संसद में जब चर्चा होती है तो एक बात कॉमन होती है कि तथ्यों पर बात होनी चाहिए। मगर कांग्रेस कल से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। यह निंदनीय है।

 

*3* अमित शाह ने कहा, ‘इससे तय हो गया कि कांग्रेस आंबेडकर जी की विरोधी पार्टी है, कांग्रेस आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया

 

*4* शाह ने कहा कि ‘जहां तक भारत रत्न देने का सवाल है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद ही अपने आप को भारत रत्न दिया हैं। 1955 में नेहरू जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया, 1971 में इंदिरा जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया। लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में तब मिला, जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और भाजपा के समर्थन वाली सरकार थी। 1990 तक कांग्रेस बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले, इसके लिए प्रयास करती रही

 

*5* ‘मैं इस्तीफा दे दूं तो भी उन लोगों को 15 साल वहीं बैठना है’, अमित शाह बोले- आंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया

 

*6* 21-22 दिसंबर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 43 साल बाद होगा किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा

 

*7* वन नेशन-वन इलेक्शन JPC के लिए प्रियंका का नाम, कांग्रेस ने 3 और सांसदों को नॉमिनेट किया; लोकसभा में कल हुआ था बिल का विरोध

 

*8* जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकास और स्थिरता को संतुलित करना जरूरी’, बोले लोकसभा अध्यक्ष बिरला

 

*9* संसद के शीतकालीन सत्र का 19वां दिन, शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा संभव, कांग्रेस का आरोप- गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया

 

*10* अंबेडकर-अडाणी-मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन,यूपी कांग्रेस के प्रदर्शन में पुलिस से धक्कामुक्की और नोकझोंक के बाद युवक की मौत, राजस्थान में गहलोत-पायलट एक मंच पर आए

 

*11* मुंबई में भीषण समुद्री हादसा, गेटवे ऑफ इंडिया के पास नाव पलटने से 13 लोगों की मौत

 

*12* रेलवे महाकुंभ में फ्री ट्रेन यात्रा नहीं कराएगा, कहा- जनरल कोच में 200-250 किमी तक बिना टिकट ट्रैवल की खबर अफवाह

 

*13* राजस्थान के सीकर में पारा माइनस 0.5º, MP के पचमढ़ी में 1.6º, दोनों जगहों पर बर्फ जमी; जम्मू-कश्मीर में नदी-झरने जमने लगे

 

*14* आज 5 कंपनियों के IPO ओपन होंगे, ट्रांसरेल लाइटिंग, DAM कैपिटल, ममता मशीनरी, सनाथन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो में निवेश का मौका

*==============================*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!