शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें


 

*1* संसद परिसर में धक्का-मुक्की, भाजपा सांसद सारंगी गिरकर घायल, आरोप- राहुल गांधी ने धक्का दिया; राहुल बोले- भाजपा सांसदों ने धमकाया, संसद जाने से रोका

 

*2* सांसदों की धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत; बांसुरी-अनुराग पहुंचे संसद मार्ग थाने

 

*3* “‘गुंडागर्दी करते हो, एक बूढ़े को…देखकर’, चोटिल हुए प्रताप सारंगी तो भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे, राहुल गांधी को देख खूब सुनाया

 

*4* “‘मैं संसद में अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, BJP सांसदों ने मुझे धक्का दिया…’, प्रताप सारंगी के आरोपों पर बोले राहुल गांधी

 

*5* ‘दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा कराटे-कुंग फू’, राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पूछा सवाल

 

*6* ‘यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका होता जा रहा है’, अंबेडकर विवाद पर शशि थरूर ने लगाई कांग्रेस-BJP को फटकार

 

*7* लालू के बिगड़े बोल कहा-अमित शाह पागल हो गए हैं, इस्तीफा देना चाहिए, केजरीवाल की नीतीश को चिट्ठी; शाह के बयान पर BJP से समर्थन वापस लेने को कहा

 

*8* जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, 5 आतंकी ढेर, इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर भी; गोलीबारी में 2 जवान घायल

 

*9* हिंदू सेवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया में शांति की बातें की जा रही हैं, लेकिन युद्ध नहीं रुक रहे। बहुत से लोग मानते हैं कि भारत के बिना दुनिया में शांति संभव नहीं है।

 

*10* पहले भारत को अल्पसंख्यकों पर मिलती थी सलाह, अब हम अन्य देशों के देख रहे हालात’, मोहन भागवत का बड़ा बयान

 

*11* अब मल्लिकार्जुन खरगे बोले- भाजपा सांसदों ने मुझे मारा धक्का, घुटने में लगी चोट

 

*12* ​​​​​​​मुंबई नाव हादसा- चश्मदीद बोले- लाइफ जैकेट नहीं थी, टक्कर से पहले नेवी की बोट स्टंट कर रही थी; नेवी बोट ड्राइवर के खिलाफ केस

 

*13* संभल में सपा सांसद रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में बड़ी कार्रवाई हूई है, सांसद के घर पर बिजली विभाग को जांच के दौरान जीरो मीडर रीडिंग और मीटर टेम्परिंग के सबुत मिले हैं, इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है,और सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है

 

*14* वाशिंगटन-फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें घटाईं, 4.25% से 4.50% के बीच रहेगी, सितंबर में 0.5% और नवंबर में 0.25% कम की थीं

 

*15* सेंसेक्स 964 अंक गिरावट के बाद 79,218 पर बंद, निफ्टी 247 अंक नीचे 23,951 पर आया; IT और बैंक के शेयर सबसे ज्यादा फिसले

*==============================*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!