संभल में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में बिजली चोरी के मामले में मुश्किलें बढ़ गई है. बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है. धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने सपा की सरकार आने पर सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही.