सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बिजनौर कोतवाली देहात । प्राप्त समाचार के अनुसार मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत किशनपुर कुंडा के सचिव दीपक कुमार को निलंबित कर दिया है। आरोपी सचिव ने कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। सचिव दीपक कुमार वर्तमान में कोतवाली देहात विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशनपुर कुंडा में तैनात है। उन पर विकासखंड किरतपुर में तैनाती के दौरान ग्राम सीकरी के कई लोगों ने मृत्युप्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया था। ग्राम सीकरी निवासी गुड्डू पुत्र मुन्नू सिंह ने बताया था कि माता नत्थो देवी की मौत के बाद उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। आरोप है कि
पंचायत सचिव दीपक कुमार ने एक हजार रुपये की मांग की। 800 रुपये लिए बिना मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया। ग्राम सीकरी की ही नसीमा ने पति शहीद का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर दो सौ रुपये लेने का आरोप भी पंचायत सचिव पर लगाया था। गांव के ही सुशील कुमार और नजीर अहमद ने भी पंचायत सचिव पर आरोप लगाए। मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद ने की। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद जिला पंचायत राज अधि कारी की ओर से ग्राम पंचायत किशनपुर कुंडा में मिली कमियों के बारे में पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया गया। मगर, पंचायत सचिव की ओर से जवाब न देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।