सूदखोरी का धंधा करने वाले सूदखोरो पर होगी सख्त कार्यवाही
बगैर लाइसेंस के अधिक ब्याज दर पर सूदखोरी का धंधा करने वाले सूदखोरों के विरूद्ध रामपुर पुलिस टीम द्वारा सख्त कार्यवाही किये जाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक रामपुर ने इसे गंभीरता से लिया जाकर समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को ऐसे सूदखोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है।
चूंकि हमारे जिले की भोली-भाली जनता बैंक की कागजी प्रक्रियाओं से ज्यादा परिचित नहीं है। इसका लाभ सूदखोर उठाने का प्रयास करते है व यहॉ की जनता को अत्यधिक दर पर राशि ब्याज पर देते है।
आदिवासी भाई-बहनों को ऋण के चंगुल में फसाने हेतु बगैर लाइसेंस के सूदखोर अधिक ब्याज दर पर धन उधार देते है। वह रकम लेकर भाग न जाए, इसके लिए उससे पहले ही कोई बहुमुल्य संपत्ति जैसे मकान, दुकान व गहने गिरवी रखवा ली जाती है। गिरवी रखाई गई संपत्ति की कीमत उधार ली गई रकम से कहीं ज्यादा होती है जो की पूरी तरीके से अवैध है।
यदि कर्जदार व्यक्ति रकम चुका नहीं पता है तो उस पर इतना ब्याज लाद दिया जाता है कि कर्ज लेने वाला व्यक्ति ब्याजखोरी के चंगुल में फंस जाता है और सूदखोर उसे प्रताडि़त करना शुरु करते हैं। ऋण ना देने की स्थिति में सूदखोर एजेंट उसके साथ मारपीट व अन्य अपराध भी कारित करते है। जिससे परेशान होकर कर्ज लेने वाला व्यक्ति अपनी जमीन या गहने बेचने को मजबूर हो जाता है।
रामपुर
जिले की समस्त जनता से अपील है कि आप मान्यता प्राप्त संस्थानों या बैंको से ही धन उधार लेवे ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना हाने से बच सके। यदि आपके साथ किसी ने अवैध सूद वसूला है तो आप सभी अपने संबंधित थाने में तत्काल लिखित शिकायत करे ताकि सूदखोरों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके।
