शाम 6.00 बजे की खबरें


Breaking News Rampur

———————–

*थाना सिविल लाइनः-सट्टे की खाईबड़ी करते 42 अदद सट्टा डायरी, एक पेटीएम स्कैनर, 08 अदद मोबाईल, 09 पैन , एक कार्बन बॉक्स, 02 हैड फोन, एक लकडी का बॉक्स, नकद 24810 रूपये, एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स रजि0न0 UP 22 AF xxxx के साथ 09 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 09 अभियुक्तों को 42 अदद सट्टा डायरी, एक पेटीएम स्कैनर, 08 अदद मोबाईल, 09 पैन , एक कार्बन बॉक्स, 02 हैड फोन, एक लकडी का बॉक्स, नकद 24810 रूपये, एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स रजि0न0 UP 22 AF xxxx के साथ पनवडिय़ा फाटक के पास पूरन सैनी का मकान थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 181/2024 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.मिन्टू पुत्र पूरन निवासी पनबडिया थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर

2. विशाल पुत्र पूरन निवासी पनबडिया थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर

3. जसपाल पुत्र जसराम निवासी लाल पुर थाना टांडा जनपद रामपुर

4. पन्ना लाल पुत्र वीर सिंह निवासी पनबडिया जनपद रामपुर

5. आकाश कुमार पुत्र रंजन पटेल निवासी ग्राम चकिया थाना मधुबन जिला मोतीहारी, बिहार

6. असलम पुत्र आशक हुसैन निवासी मजार के पास कस्बा व थाना पटवई जिला रामपुर

7. ईश्वर सिंह पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम बढपुरा शर्की थाना सिविल लाईन्स जिला रामपुर

8. राजेश पुत्र बादशाह निवासी ग्राम गदईखेडा थाना पटवई जिला रामपुर

9. लाला पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम बढपुरा शर्की थाना सिविल लाईन्स जिला रामपुर

*बरामदगी का विवरण*

42 अदद सट्टा डायरी, एक पेटीएम स्कैनर, 08 अदद मोबाईल, 09 पैन , एक कार्बन वाक्स, 02 हैड फोन, एक लकडी का बाक्स, नकद 24810 रूपये, एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स रजि0न0 UP 22 AF xxx

 

———————————————-

*थाना शहजादनगरः- एक नफर वारण्टी गिरफ्तार ।*

आज दिनांक 06.04.2024 को थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी बांके पुत्र रफीक अहमद नि0 चकरपुर थाना शहजादनगर रामपुर सम्वन्धित केस सं0 139/19 धारा 498ए/323/504 भादवि व ¾ दहेज अधि0 को उसके मसकन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

———————————————-

*थाना गंजः-एक नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 05.04.2024 को थाना गंज रामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त बिलाल उर्फ बिल्लू पुत्र फिरासत उर्फ रियासत नि0 पूर्व पता मौ0 घेरबाज खां पाखड वाली मस्जिद हाल पता मौ0 पक्का बाग चौकी पीला तालाब थाना गंज जनपद रामपुर को एक अदद नाजायज चाकू के साथ नोवा हास्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना गंज पर मु0अ0सं0 142/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

 

——————————————

*थाना भोटः-एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।*

दिनांक 05.04.2024 को थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त मुराद अली पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम पीपल गांव थाना भोट जिला रामपुर को एक नाजायज चाकू के साथ ग्राम नरखेडा वाले रोड पर ग्राम नरखेडा की ओर से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना भोट पर मु0अ0सं0 57/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

————————————-

*थाना भोटः-10 ली0 नाजायज शराबखाम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।*

दिनांक 05.04.2024 को थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त रामौतार पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम गुजरैला थाना भोट जिला रामपुर को 10 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ ग्राम सत्तरखेडा पुलिया के पास ग्राम मिलक मुण्डी वाले रोड से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना भोट पर मु0अ0सं0 56/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

————————————-

*थाना मिलकः- 20-20 लीटर अवैध शराब खाम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

दिनांक 05.04.2024 को थाना मिलक,रामपुर पुलिस द्वारा सुखलाल पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम सल्ता पल्ता थाना मीरगंज जनपद बरेली को आदपुर गांव से पूरब की तरफ जाने वाले खडंजे रास्ते पर तथा छोटेलाल पुत्र रुपचन्द निवासी ग्राम गोलकुण्डा थाना मिलक जनपद रामपुर को प्राथमिक विद्यालय गोलकुण्डा से कुछ पहले मय 20-20 लीटर अवैध शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*

1. मु0अ0सं0- 157/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम सुखलाल पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम सल्ता पल्ता थाना मीरगंज जनपद बरेली

2. मु0अ0सं0- 158/2024 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम बनाम छोटेलाल पुत्र रुपचन्द निवासी ग्राम गोलकुण्डा थाना मिलक जनपद रामपुर

 

————————–

*थाना टाण्डाः- अवैध शस्त्र फैक्ट्री (02 अदद तमन्चे 315 बोर, एक अर्द्धनिर्मित तमन्चा 315 बोर, दो अधबने तमन्चे 12 बोर, 05 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमन्चा बॉडी 315 बोर, दो अदद नाल 12 बोर तथा दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण) सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

दिनांक 06.04.2024 को थाना टाण्डा,रामपुर पुलिस द्वारा ग्राम अहमदाबाद थाना टाण्डा से निर्माणाधीन बैराज को जाने वाले रास्ते पर कोसी नदी के किनारे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद करते हुऐ मौके से एक अभियुक्त एवं शस्त्र बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा में बने/अध बने शस्त्र बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0 179/24 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

*विवरण पूछताछः-*

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया की मै काफी समय से जगह बदल-बदल कर शस्त्र बनाने का काम करता हूँ । चुनाव के दौरान मेरे बनाये शस्त्रों की मांग अधिक होने के कारण थाना टाण्डा क्षेत्र में नदी के किनारे छिपने के तथा शस्त्र बनाने के स्थान को देखकर मै कल ही शस्त्र बनाना शुरु किया था । शस्त्र बनाकर मांग के अनुसार अच्छे दामों पर बिक्रय करके आर्थिक लाभ लेता हूँ ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

आलेहसन पुत्र नन्नू निवासी ग्राम मझरा जवाहर गंज थाना स्वार जनपद रामपुर

*बरामदगी का विवरण*

• दो अदद तमंचे 315 बोर मय पांच अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर मय दो खोखा कारतूस 315 बोर ।

• एक अध बना तमंचा 315 बोर व एक तमंचा वाडी 315 बोर ।

• दो अदद नाल 12 बोर तथा दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर ।

• दो अधबने तमंचे 12 बोर ।

• शस्त्र बनाने के उपकरण (एक अदद डाई मशीन, एक अदद आरी लोहा काटने की जिस पर ब्लेड लगा है, एक सन्डाशी, एक पिलास, 02 अदद पेचकस छोटा एंव बड़ा, एक अदद रेती लोहा व 01 अदद रेती तिकोनी लोहा, 2 अदद हथोड़ी जिनमें लकड़ी का बैटा, एक अदद छैनी लोहा व 03 लोहे की पटटी, 02 अदद सुम्मी छोटी व बड़ी )

*गिरफ्तार अभियुक्त आलेहसन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*

1.मु0अ0सं0 179/24 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट – थाना टाण्डा

2.मु0अ0सं0 17/2005 धारा 5/27 आर्म्स एक्ट- थाना टाण्डा

3.मु0अ0सं0 06/1991 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट- थाना स्वार

——————————————-

*थाना गंजः-चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये दो अभियुक्त चोरी की गई 02 मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार।*

दिनांक 05.04.2024 को थाना गंज पर मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 141/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना गंज रामपुर पुलिस द्वारा चैकिंग/गस्त के दौरान मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.मारूफ पुत्र मुन्ने खां नि0 नई बस्ती नानकार थाना गंज जनपद रामपुर, 2.अफसान पुत्र भूरा खां नि0 नई बस्ती नानकार थाना गंज जनपद रामपुर को आम के बाग के पास से दो अदद मोटर साईकिल 1. हीरो स्पेलण्डर यू0पी0-22 एफ-6xxx व प्लसर मोटरसाईकिल नम्बर यू0के0-04एल-6xxx के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/414 भादवि की वृद्धि कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

——————————–

*थाना गंजः- पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले जिला बदर अभियुक्त को एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर मय एक खोका कारतूस नाल में फंसा , 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर , 238 ग्राम नाजायज चरस, एक फर्जी नम्बर प्लेट, 02 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार ।*

आज दिनांक 06.04.2024 को थाना गंज, रामपुर पुलिस रात्री गस्त करते हुये बिलासपुर रोड से मण्डी की तरफ जाने वाले रोड पर धर्म कांटे से पहले सडक किनारे पहुची तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । थाना गंज,रामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही/घेराबन्दी करते हुये मौके से एक जिला बदर अभियुक्त सिराज पुत्र नबी अहमद निवासी मौ0 बजरिया खानसामा थाना गंज जनपद रामपुर को एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस नाल में फसा व 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 238 ग्राम चरस व मोटर साईकिल की फर्जी नम्बर प्लेट मय दो मोटर साईकिल 1. फर्जी नम्बर प्लेट लगी हीरो सुपर स्पलैण्डर, 2.एचएफ डिलेक्स रंग काला बिना नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अभियुक्तगण अन्धकार का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंज पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 307,411,414, 420,467, 468,471 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट व 10 यू0पी0 गुण्डा एक्ट बनाम सिराज अहमद आदि 07 नफर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

अभियुक्त सिराज पुत्र नबी अहमद निवासी मौ0 बजरिया खानसामा थाना गंज जनपद रामपुर

*बरामदगी का विवरण*

1. एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस नाल में फसा

2. 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर

3. 238 ग्राम चरस नाजायज

4. मोटर साईकिल की फर्जी नम्बर प्लेट

5. फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक हीरो सुपर स्पलैण्डर,

6. एचएफ डिलेक्स रंग काला बिना नम्बर प्लेट

*कार्यवाही का विवरण*

मु0अ0सं0 144/2024 धारा 307,411,414, 420,467, 468,471 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट व 10 यू0पी0 गुण्डा एक्ट

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!