जनपद करनाल:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
करनाल जिले में एक ट्रैक्टर ने 32 वर्षीय युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल निवासी 32 वर्षीय दृश्यन्त रोज की तरह अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला कर पैदल जा रहा था उसी वक्त सेक्टर -7 में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि दृश्यन्त ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के पड़ोसी ईश्वर ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था। हादसे के बाद जैसे ही लोगों ने देखा कि दृश्यन्त की हालत गंभीर है, उन्होंने तुरंत आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घायल दृश्यन्त को तुरंत कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, वहां के डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
दृश्यन्त मजदूरी करता था और उसी से अपने परिवार का गुजारा चलाता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कमाने वाला वही अकेला था। परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं और बार-बार यही कह रहे हैं कि अब उनका सहारा कौन बनेगा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।