जनपद रामपुर :-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
रामपुर बिलासपुर👉 जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर मे चोरों के खौफ से रात्रि में गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद हो गया।ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।कोतवाली क्षेत्र के नगरिया कलां के मुहल्ला आनंदनगर के ग्रामीण बीडीसी सदस्य विशाल जौहरी और भाजपा नेत्री कल्पना यादव के नेतृत्व में एकत्र हुए। सभी केमरी मार्ग स्थित एक मॉल के सामने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए तहसील भवन पहुंचे। वहां पहले प्रदर्शन किया और फिर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम अरुण कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का कहना था कि चोरों की दहशत से वे गांव में पहरा दे रहे थे।शुक्रवार रात बारह बजे कुछ ग्रामीण पहरा दे रहे थे तभी पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने सभी को जबरन घरों में भेजने की कोशिश की। जब मुहल्ले के जुझार सिंह ने इसका विरोध किया तो उनसे अभद्रता की गई और उनकी कृपाण छीन ली गई।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनसे भी अभद्रता की गई। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर रजनी गुप्ता, विपिन, पूनम, गीता, दिनेश कुनिपाल, रामलली, सुरेंद्र, दिलीप, मुन्नीलाल, धर्मेंद्र सिंह, विक्की, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
वही मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताया है।उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार क्षेत्र में जनता से संवाद कर अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक कर रही है।उनके अनुसार,मुहल्ले में ग्रामीणों की भीड़ लगे होने पर पुलिस गश्त करती हुई पहुंची थी। वहां भीड़भाड़ न लगाने को लेकर समझाया गया था।