जिला रामपुर:-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
रामपुरआम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला ने रामपुर नगर पालिका एवं केमरी नगर पंचायत में विकास के लिए अतिरिक्त बजट के सम्बंध में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। फ़ैसल लाला ने वित्त मंत्री को बताया कि रामपुर में सीवर सिस्टम फ़ेल हो गया है जिसकी वजह से न सिर्फ जगह जगह सड़के बैठ रही हैं बल्कि आस पास के मकान गिरने का खतरा भी बना हुआ है इसके साथ ही काशीराम और आसरा कॉलोनियों में बजट की कमी के कारण लंबे समय से रख-रखाव नही हो पा रहा है जिसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था किये जाने की ज़रूरत है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रामपुर के विकास के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया