जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🇮🇳🇮🇳🙏
जेल में राखी का त्योहार – बंदियों से मिलने उमड़ीं बहनें
पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहनें लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की दुआ करती हैं, तो भाई भी जिंदगी भर बहन की रक्षा का वचन देता है। इसी कड़ी में रामपुर जिला कारागार में भी रक्षाबंधन का पर्व खास अंदाज में मनाया गया, जहां सुबह से ही अपने बंदी भाइयों से मिलने के लिए बहनों की लंबी कतारें दिखाई दीं।
रामपुर जिला कारागार में रक्षाबंधन के अवसर पर सुबह से ही बहनों का तांता लगा रहा। सुरक्षा जांच के बाद बहनों को अपने भाइयों से मिलने की अनुमति दी गई। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, मिठाई खिलाई और लंबी उम्र की दुआएं दीं। कई बहनें भावुक भी हो उठीं, क्योंकि साल में एक बार ही उन्हें इस खास मौके पर अपने भाइयों से मिलने का अवसर मिलता है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल मैनुअल के तहत सभी मुलाकातों और मिठाइयों की सुरक्षा जांच की गई। बहनों द्वारा लाई गई मिठाइयों को पहले चखकर जांचा गया और फिर बंदियों तक पहुंचाया गया, ताकि त्योहार की मिठास में कोई कमी न रहे।