जनपद रामपुर:-🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
ज्वाला नगर रामलीला मे हुआ धनुष यज्ञ का आयोजन, परशुराम लक्ष्मण संवाद सुन लोग हुए भावुक
जिला रामपुर मे श्री आदर्श रामलीला कमेटी ज्वाला नगर में मंगलवार रात धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद का अत्यंत मनमोहक मंचन राधिका कृष्ण कला मंडल वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा किया गया। मंचन की शुरुआत श्री राम-जानकी की आरती से हुई। रामलीला के पहले चरण में, महाराज जनक के दरबार में आयोजित स्वयंबर में भाग लेने के लिए भारत और विदेश से राजा आए, लेकिन उनमें से कोई भी धनुष को हिला नहीं पाया, उसे तोड़ने की बात तो दूर। इसी बीच मुनि विश्वामित्र की अनुमति से श्रीराम ने धनुष को उठाया उस पर प्रत्यंचा चढ़ाई और जोरदार आवाज के साथ धनुष दो टुकड़ों में टूट गया। दूसरे चरण में, धनुष टूटने की आवाज सुनकर महर्षि परशुराम आए और सभा में सन्नाटा छा गया। लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखी बहस हुई। जिससे महर्षि परशुराम अत्यधिक क्रोधित हो उठे।
बाद में श्रीराम के कोमल शब्दों को सुनकर परशुराम शांत हुए और क्षमा मांग वहाँ से चले गए। शाम 6:00 बजे शिव मंदिर ज्वाला नगर से राम बारात निकली । जो शिव मंदिर आगापुर रोड से होते हुए रामलीला मंच तक गयी। जिसमें मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना जी उपस्थित रहें।