जनपद मुरादाबाद🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
मुरादाबाद👉थाना मझोला पुलिस ने गुरुवार देर रात सोनकपुर पुल के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी गई एक जोड़ी कुंडल और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान रफी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला चौधरी सराय, थाना कोतवाली सम्भल, जनपद सम्भल के रूप में हुई है। वह थाना मझोला और सिविल लाइंस क्षेत्र में दर्ज कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।
एसएसपी मुरादाबाद के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मझोला पुलिस सोनकपुर पुल से हड्डी मिल की ओर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगा और फिसलकर गिर गया। इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवावी फायरिंग की!