CM योगी ने किया दिवाली बोनस का एलान
योगी सरकार UP के 14 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस देगी। मंगलवार को CM ने इसका एलान किया। बोनस की अधिकतम रकम 7 हजार रुपए तक है। दीवाली से पहले बुधवार से शुक्रवार तक कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस की रकम पहुंच जाएगी। इस निर्णय से राज्य सरकार के लगभग 14 लाख 82 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जिस पर कुल व्ययभार लगभग ₹1,022 करोड़ आएगा।