*मेरठ*
मेरठ में TI विनय कुमार शाही ने एक भाजपा कार्यकर्ता का 8000 का चालान काट दिया, आक्रोशित भाजपा पार्षद अरूण मचल सिफारिश करने पहुंचे तो TI विनय शाही ने उनका भी 9000 रुपए का चालान काट दिया। भाजपा पार्षद आग बबूला हो गए,काफी देर दोनों के बीच नोंक झोंक हुई, लेकिन TI ने एक न सुनी, मामले की भाजपा नेता कमल दत्त ने SSP से शिकायत की, SSP ने TI को चार्ज से हटा दिया, अब हंगामें नोकझोंक का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
*वर्दी की गरिमा बचाए रखने वाले पुलिसकर्मियों को ही उनके अधिकार से पीछे हटना पड़ता है