पुलिस लाइन, रामपुर में मंदिर परिसर में छठ पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, आस्था और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया


जनपद रामपुर ;-🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार 👁👁

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏

👉 पुलिस लाइन, रामपुर स्थित मंदिर परिसर में छठ पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, आस्था और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, समस्त आर०टी०सी० स्टाफ एवं समस्त रिक्रूट महिला आरक्षी उपस्थित रहे।*

कार्यक्रम के दौरान सभी श्रद्धालुओं द्वारा सूर्य देव एवं माता षष्ठी को अर्घ्य अर्पित कर आराधना की गई। पूजा स्थल को दीपों एवं पुष्पों से सजाया गया और संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा ।

छठ महापर्व प्राचीन वैदिक काल से जुड़ा हुआ है । यह पर्व सूर्य उपासना का एकमात्र प्रमुख उत्सव है, जिसमें अस्ताचल और उदयाचल दोनों सूर्य की पूजा की जाती है । माना जाता है कि छठ पूजा की परंपरा त्रेतायुग में *भगवान श्रीराम और माता सीता* द्वारा अयोध्या लौटने के बाद प्रारंभ हुई थी, जब *माता सीता ने कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन सूर्य देव की उपासना कर परिवार और समाज की समृद्धि की कामना की थी* ।छठ पर्व चार दिनों तक चलता है — नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातःकालीन अर्घ्य। इस पर्व में व्रती (उपवास करने वाले) व्यक्ति कठोर संयम, शुद्धता और आत्मसंयम का पालन करते हैं । *सूर्य देव को अर्घ्य देने से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य, समृद्धि और सकारात्मकता का संचार होता है ।* यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यावरण और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है ।

*पुलिस परिवार में श्रद्धा और समरसता का भाव:*

*पुलिस लाइन परिसर में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामूहिक एकता और सौहार्द का संदेश दिया। पुलिस परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ सूर्य उपासना करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्र की उन्नति, जन-कल्याण और आपसी भाईचारे की प्रार्थना की ।*

इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक रामपुर* ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—

*“छठ पूजा सूर्य देव की आराधना का वह अनुष्ठान है जो हमें निष्ठा, अनुशासन, संयम और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है। पुलिस परिवार इस पावन पर्व के माध्यम से जनसेवा और मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”*

*********************************


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!