जनपद रामपुर :-🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार 👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
*शादी अनुदान योजना में पात्र लाभार्थियों की सूची का सत्यापन उपजिलाधिकारी एवं बीडीओ द्वारा कराने के निर्देश।*
*गौशालाओं में चारा, भूसा एवं तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश।*
*दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग, उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी।*
*योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्रवाई।* ……..नोडल अधिकारी
प्रमुख सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग/ जनपद के नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में विकास भवन स्थित सभागार में शासन की सीएम डैश बोर्ड पर विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
बैठक में नोडल अधिकारी ने शासन की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों को शासन की मंशानुरूप समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करें।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों के संबंध में निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में निर्मित शौचालयों का विशेष सत्यापन कराया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी शौचालय क्रियाशील हैं तथा उनका नियमित उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत निर्मित सभी शौचालयों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
नोडल अधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि आर.पी.डब्ल्यू.ए. ऐप के अंतर्गत सभी दिव्यांगजन का पंजीकरण एवं अद्यतन कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं तथा उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से दिव्यांग पेंशन योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन की दो किश्तें लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रेषित कर दी गई हैं तथा सभी लाभार्थी अपने बैंक में जाकर एन.पी.सी.आई. लिंकिंग कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आपातकालीन सेवाएँ सदैव सक्रिय रहें और हर मरीज को समय पर चिकित्सीय सहायता प्राप्त हो।
प्रमुख सचिव ने बायोमेडिकल उपकरणों के रख-रखाव की भी समीक्षा की तथा अस्पतालों में उपलब्ध सभी उपकरणों की नियमित जाँच कर कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों की सूची का सत्यापन उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा कराया जाए, ताकि उनमें से अपात्रों को हटाकर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी शीतकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित कर ली जायें तथा गौशालाओं में चारा, भूसा एवं तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूकता के अभाव में अनेक श्रमिक लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक श्रमिकों एवं ईंट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग में कराना सुनिश्चित करें और योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार करायें।
उन्होंने ए.आर. कोऑपरेटिव एवं डिप्टी आर.एम.ओ. को निर्देशित किया कि जनपद में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ। नाबार्ड योजना के तहत 2000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर उसका लाभ जनपद को प्राप्त कराया जाए।
पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि गैंगस्टर एक्ट, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
नोडल अधिकारी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के अवसर पर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरते और आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
अंत में नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ण निष्ठा, उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

