जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
मसवासी। पीपली वन बचाओ एक्शन कमेटी के संयोजक ने बीट नंबर 11 में शीशम और सागौन के पेडों का अवैध कटान न रुकने पर वन विभाग के खिलाफ भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी को पत्र भेज कर की गई है। पीपली वन बचाओ एक्शन कमेटी के संयोजक अहमदजान ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की है। की बीट नंबर 11 में शीशम सागौन और खेर के पेड़ों का अवैध रूप से लगातार कटान किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत कई बार वन विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी अवैध कटान पर गंभीर नहीं है जिससे वन पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है, शासन को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है और वन की हालत दिन व दिन वदतर होती जा रही है। अवैध कटान में वन विभाग के कई स्थानीय कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है उन्होंने जिला अधिकारी से अवैध कटान में लिप्त वन कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस आशय का एक शिकायती पत्र जिला अधिकारी को प्रेषित किया है।

