नित्य समाचार 🇮🇳🇮🇳
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
अमरोहा। 👉तिगरी मेला-2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर अमरोहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों और सेक्टरों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की अचानक चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिसके बाद एसपी अमरोहा ने तत्परता दिखाते हुए 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी।
निलंबित पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं —
1. उ0नि0 रामनिवास सिंह – थाना रजबपुर
2. उ0नि0 हरवीर सिंह – थाना रजबपुर
3. उ0नि0 रामनिवास – थाना नौगावां सादात
4. उ0नि0 मो0 असलम – थाना नौगावां सादात
5. हे0का0 463 प्रवीण कुमार – थाना रजबपुर
6. का0 अवधेश कुमार – थाना नौगावां सादात
7. का0 विपिन कुमार – थाना नौगावां सादात
8. का0 142 निखिल कुमार – थाना अमरोहा देहात
9. का0 1128 शैलेन्द्र कुमार – थाना अमरोहा देहात
10. का0 891 राजन – थाना अमरोहा देहात
11. का0 1001 कपिल देव – थाना आदमपुर
12. का0 726 हमसफर अली – थाना आदमपुर
*एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपनी जिम्मेदारी पूर्ण समर्पण और अनुशासन के साथ निभानी होगी।*

