*मुरादाबाद:! पहली बार ईदगाह मैदान में होगी दो बार ईद उल फितर की नमाज़*
पहली नमाज़ सुबह 8 बजे अदा की जाएगी,
दूसरी नमाज़ सुबह 9 बजे अदा की जायेगी,
पहली नमाज़ नायब शहर इमाम मुफ़्ती सय्यद फहद अली पढ़ाएंगे,
दूसरी नमाज़ शहर इमाम सय्यद मसूम अली आज़ाद पढ़ाएंगे,
ईदगाह और उसके आसपास सड़को पर साल में दो बार ईद उल फितर और ईद उल अजहा के मौके पर होती थी ईद की नमाज़,
सरकार द्वारा सार्वजानिक मार्ग पर किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम करने पर रोक लगने का हवाला देकर नायब शहर इमाम ने किया दो बार नमाज़ पढ़ाने का ऐलान।