सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का दूसरा केस दर्ज


 

मुरादाबाद : सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में *थाना नागफनी में दूसरा केस दर्ज* कर लिया गया है। इससे पहले उनके खिलाफ *सिविल लाइन थाने में भी मुकदमा कायम* किया गया है। नागफनी थाना में *उड़न दस्ता प्रभारी शिव मोहन* की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। केस में *कांग्रेस नेता असद मौलाई को भी आरोपी बनाया* गया है। एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार *आठ अप्रैल की दोपहर मोहल्ला डेहरिया स्थित कांग्रेसी नेता असद मौलाई बिना अनुमति के अपने आवास पर प्रत्याशी रुचि वीरा के साथ उनके समर्थन में करीब 80 लोगों के साथ सभा* कर रहे थे। /*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!