सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही मौलाना तौकीर रजा खां ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशान साधा


बरेली। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही 2010 दंगे का मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा खां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशान साधा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कहने पर अखिलेश यादव चल रहे हैं। रामपुर में आजम खान चुनाव नहीं लड़ेंगे तो साइकिल पंक्चर होगी। वहीं बरेली दंगे पर सफाई देते हुए मौलाना ने कहा कि 2010 में मैंने कोई जुर्म नहीं किया था और न मैंने अभी कोई जुर्म किया है। इल्जाम मुझपर लगाया गया और इल्जाम वापस लिया गया। इसके बाद मैं खामोश हो गया ये मेरी गलती है। अगर दंगा मैंने नहीं किया तो किसी ने तो किया है। उनके खिलाफ मैंने आवाज नहीं उठाई, इसलिए मैं अपनी गलती मानता हूं। जब तक असली दंगाई सामने नहीं आएंगे तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आखिरी उम्मीद हमारी न्याय पालिका है। न्याय पालिका को बचाने में हम कामयाब रहते है तो लोकतंत्र को बचाने में कामयाब होंगे।

वहीं, रामपुर में लोकसभा चुनाव लड़ने उतरे अपने नजदीकी महमूद प्राचा की पैरवी करते हुए उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के पीछे आरएसएस का रिमोट कंट्रोल काम कर रहा है। मुरादाबाद में गैरमुस्लिम उम्मीदवार खड़ा कर वहां के मुस्लिम सांसद एसटी हसन के साथ विश्वासघात करने और रामपुर में भी डमी उम्मीदवार खड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा जहां-जहां अखिलेश आरएसएस का साथ दे रहे हैं, वहां वह अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!