
चड्ढा पेपर मिल फैक्ट्री रुद्रपुर रोड ईसानगर गांव और इससे सटे -आसपास के गांव में खुलेआम बह रहा नहर में गंदा पानी ग्रामीण एवं किसान हो रहे परेशान
जनपद रामपुर ब्रेकिंग……………… जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर रुद्रपुर नैनीताल हाईवे के किनारे स्थित चड्ढा पेपर मिल फैक्ट्री ईसानगर गांव एवं बंगाली बस्ती और डांडिया के आसपास के ग्रामीणों फैक्ट्री के गंदे पानी को नाले में बहाए जाने से लोग परेशान हैं किसान एवं ग्रामीणो की माने तो इससे उन्हे बहुत परेशानी हो रही है…