रामपुर ब्रेकिंग :- *थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुठभेड में घायल गौकश अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व एक जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की मो0सा0प्लेटिना मौके से बरामद -*
चैकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली के चौकी क्षेत्र एकता में किशनपुर से आगे रवन्ना गांव की तरफ जाते हुए कच्चे रास्ते की तरफ बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर सवार सदिग्ध व्यक्ति जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा रोकने की प्रयास किया गया नही रुका और पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर की पुलिस द्वारा जबावी फायरिंग में उपरोक्त बदमाश के टांग में गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसको तुरंत जिला अस्पताल रामपुर ईलाज हेतू भर्ती कराया गया घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व एक जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर साईकिल मौके से बरामद हुई उपरोक्त अभि0 शातिर किस्म का अपराधी है जो मुख्य रुप से गौकशी के अपराध को अंजाम देता है जिस पर जनपद के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत हैः-