भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत अंबेडकर पार्क में संबंध हुई किसानो की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई उसके बाद 6 सूत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सोपा


रामपुर ब्रेकिंग:-                           भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत अंबेडकर पार्क में संबंध हुई किसानो की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई उसके बाद 6 सूत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सोपा पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि किसानों का खुलेआम हर सरकारी दफ्तर में खुलेआम शोषण किया जा रहा है     किसान की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है किसान का लोन एक बार पूर्ण रूप से माफ किया जाए तथा बिना ब्याज के 5 लाख का कर्ज  जाए किसान  देश का अन्नदाता है तथा देश की रीड की हड्डी है पिछली सरकारे  किसानों को सामान्य योजना के अंतर्गत नलकूप कनेक्शन मिलते थे जिसमें लघु व सीमन किसान नलकूप के कनेक्शन ले लिया करते थे लेकिन मौजूदा सरकार ने सामान्य योजना बंद कर किसान को दबाने व खत्म करने का काम किया है इसे तुरंत लागू किया जाए उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली के रेट सभी प्रदेशों से अधिक है तथा कई प्रदेशों में 200 से 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है उत्तर प्रदेश में भी 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाए क्योंकि किसान मजदूर की स्थिति बहुत खराब है तथा घरों के खर्च भी नहीं चल पा रहे हैं इसलिए किसान मजदूर की परेशानियों को समझते हुए इसे तुरंत लागू किया जाए किसानों को कीटनाशक दवाएं डीजल खाद बीज एग्रीकल्चर में काम आने वाली सभी चीजों पर 60% की सब्सिडी  दी जानी चाहिए    जिला रामपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की मनमानी   से पूरे जिले में मीठे की दुकान परचून की दुकान दूध मावा आदि पर केमिकल मिलाकर लोगों को जहर खिलाने का काम किया जा रहा है किसान मजदूर के जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए बिजली विभाग चेकिंग के नाम पर किसान मजदूर से अवैध वसूली कर रहा है तथा विजिलेंस की टीम रातों में किसान मजदूर के घरों में घुसकर उनकी औरतों बच्चों के साथ गलत व्यवहार करते हैं तथा अवैध वसूली  पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा ऐसे कर्मचारी व पुलिस कर्मियों को तुरंत हटाया जाए राष्ट्रीय सचिव हारुन खान जिला महासचिव रईस अहमद शकील फरहत खान अहमद हरताल सिंह यादव नजाकत अली सुभान अली सफीक अहमद अमन का मुराद खान एजाज खान हरदीप सिंह जगतार सिंह डा अब्बास अली शान ए आलम महबूब अली गुफरान अली गुलामुद्दीन सफीक अहमद नादिर मियां इदरीश अहमद मुबारक हसन मोहम्मद हसीब वारसी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!