हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे कांवडियें रोहित, आकाश की मोटर साईकिल सिरौली टाण्डा मार्ग शाहबाद में ई-रिक्शा से टकराई


रामपुर:-                                           दिनांक 01.08.2024 को हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे कांवडियें रोहित, आकाश नि0गण ग्राम टाण्डा थाना शाहबाद मोटर साईकिल से अपने घर जा रहे थे । सिरौली टाण्डा मार्ग थानाक्षेत्र शाहबाद में मोटर साईकिल ई-रिक्शा से टकरा गयी । जिसमें दोनो घायल हो गये । घायल कांवडियो को तत्काल थाना शाहबाद, पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा किया गया तथा घायल कांवडियो को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, क्षेत्राधिकारी टाण्डा एवं क्षेत्राधिकारी शाहबाद भी मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!