मुरादाबाद BJP मेयर विनोद अग्रवाल का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल
है। बीते दिनों PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने अस्पताल गए थे। रक्तदान के लिए बेड पर तो लेटे लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने खून निकालने का प्रयास किया, नेता जी हाथ खड़े कर दिये। बोले हम सिर्फ़ फ़ोटो खिंचाने आये थे। उसके बाद मेयर विनोद अग्रवाल ने फ़ोटो क्लिक करवाई और बिना खून दिये निकल लिये।