जिला रामपुर के थाना सवार में मोबाइल चोरी और अजीम नगर चौकी इंचार्ज की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई उदल सिंह पुत्र हर प्रसाद सिंह 29/09/2024 की शाम को रिश्तेदारी में ग्राम मुर सैना थाना अजीम नगर बर्थडे पार्टी में गया था रात ज्यादा होने पर प्रार्थी व प्रार्थी का भाई श्याम सिंह पुत्र हर प्रसाद निवासी ग्राम अहमद नगर निकट इस्माइल नगर थाना मिलक खानम जिला रामपुर रिश्तेदार होराम सिंह के घर पर ही सोए थे दिनांक 30/9/24 की लगभग 4:00 बजे किसी चोर ने चारपाई पर अलग-अलग रखे मोबाइल दोनों भाइयों के चुरा लिए थे ।जिसमें एक भाई का मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर थाने पर बुला करके दे दिया गया ।कुछ दिन बाद एस आई ने दूसरे भाई को भी फोन करके अजीम नगर चौकी पर बुलाया और कहां तुम्हारा मोबाइल भी मिल गया है थाने पर आकर के ले जाओ दूसरे भाई ऊदल ने कहा मुझे चोर के दर्शन तो करा दो और इस पर कानूनी कार्रवाई करो इतना सुनकर एसआई साहब भड़क गए और उदल सिंह से कहा जब चोर मिल जाएगा तभी तुम्हारा फोन भी मिल जाएगा आप मेरी शिकायत जहां चाहे कर सकते हैं एस आई के अनुसार चोर नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है उदल सिंह का कहना है कि चोर पर कार्रवाई न करने की वजह से मेरा फोन नहीं दे रहे हैं जिसकी शिकायत उदल सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है
उदल सिंह ने मोबाइल चोरी अजीम नगर चौकी इंचार्ज की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की
