नगलिया कासम गंज में सरकारी पैसे के हुए दुरुपयोग की होगी रिकवरी पंचायत सचिव संजय सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि


जनपद रामपुर:-
– नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी –

रामपुर। सैदनगर क्षेत्र के गांव नगलिया कासम गंज के ग्रामीणों ने विकास कार्यों में हुए सरकारी पैसे के दुरुपयोग की जांच एवं कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते जांच समिति गठित कर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। जिसकी जांच कर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिलाधिकारी को जांच आख्या सौंपी थी जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

卐जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को भेजी जांच आख्या में अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत नगलिया कारामगंज, विकास खंड सैदनगर में गांठा संख्या 295 पर तालाब का जीर्णोद्वारा कार्य मनरेगा योजनान्तर्गत कराया गया परीक्षण/जाँच उपरान्त उक्त कार्य पर बरसात होने के उपरान्त भी गाटा संख्या 295 पर 24 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज कराते हुए 24ङ्ग237-5628 रुथ गाटा संख्या 276 पर 18 श्रमिको की उपस्थित्ति दर्ज कराते हुए 18ङ्ग 237 4266 रू0 कुल अकंन 989450 की धनराशि का अनियमित भुगतान कर वित्तीय अनियमितता/दुरूपयोग किया गया है. जिसकी शासकीय क्षति की वसूली सचिव ग्राम पंचायत/कार्य प्रभारी, ग्राम प्रधान एंव कार्य की माप करने वाले अवर अभियंता / तकनीकी सहायक में से 33.33-33.3.3 (समभाग) प्रतिशत के अनुभाग में की जायेगी।

जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद संजय सिंह ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत नगलिया कासममंज विकास खंड सैदनगर द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य में शासकीय धनराशि का अनिनियत भुगतान कर वित्तीय अनियमितता / दुरुपयोग किया गया है। शासकीय कायों में घोर लापरवाही बरतने, अपने कर्तव्य /दावित्यों का सही प्रकार से निर्वहन न करने के दृष्टिगत उनकी भर्त्सना करते हुए जिला विकास अधिकारी रामपुर ने वर्ष 2024-2025 के विशेष मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए पत्र जारी किया है और अब जल्द ही दुरूपयोग किए गए पैसे की भी रिकवरी होंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!