जनपद रामपुर:-
-नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी-
मिलक:- जिला रामपुर की तहसील मिलक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानपाल यादव ने तहसील मिलक के कैंप पर और निर्णय लिया यादव ने कहा प्रशासन किसानों की गेहूं की ट्रालियां रोक रहा है वह उन ट्रालियों को न रोके और किसानों भाइयों से कहा कि कोई भी अधिकारी आपकी ट्राली रोकता है या पकड़ता है तो आप हमें शीघ्र बताएं हम वहां पहुंचेंगे गेहूं हमारा है जहां चाहे हम बचेंगे इसमें कोई घबराने की बात नहीं है हमें तुरंत इस नंबर 7906695092 सूचना दें!
इस मौके पर कर्मेंद्र यादव वीरेंद्र सिंह गणेश पाल लोधी
हमें पता चला कि दिनांक 22-04-2025 को ग्राम कृपीया तहसील मिलक के दो किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली से बिलासपुर गेहूं ले जा रहे थे बिलासपुर एसडीएम ने दोनों ट्रालियां पकड़ ली थी और वह सरकारी कांटे पर तुलवा दी गई बिलासपुर एसडीएम महोदय से निवेदन है कि किसानों को आप परेशान ना करें किस स्वतंत्रता है अपना गेम कहीं भी भेज सकता है अगर आपको सरकारी कांटे पर डलवाना है तो गेहूं का रेट सही दिलवाई है नहीं तो आप किसानों को परेशान करना बंद कीजिए वरना किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी बैठक में बिलासपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर यादव रामपाल राजपाल भू किशोर जगपाल आनंदपाल भगत जी राजेश नरेश आदि लोग उपस्थित रहे

