नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
प्रयागराज
👉एसटीएफ और झारखंड के कुख्यात इनामी बदमाश आशीष रंजन उर्फ छोटू के बीच देर रात हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में आशीष रंजन उर्फ छोटू हुआ ढ़ेर,
धनबाद पुलिस ने आशीष रंजन पर 4 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है,
मौके से 1 एक AK 47, 1 पिस्टल, 9mm के तीन दर्जन कारतूस और एक बाईक बरामद हुई है,
झारखंड में आशीष रंजन उर्फ छोटू पर हत्या, जानलेवा हमला और रंगदारी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं,
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का भी आरोपी है, जिसकी जिम्मेदारी उसने एक वायरल वीडियो के माध्यम से स्वीकार की थी,
अमन सिंह की हत्या के बाद राइट हैंड आशीष रंजन ही उसका साम्राज्य चला रहा था,
मौके से बदमाश आशीष का एक साथी हुआ फरार,
आशीष रंजन अपने साथी संग प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था,
उसे रोकने पर उसने AK 47 से एसटीएफ टीम पर फ़ायर कर दिया,
एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में ढ़ेर हुआ है,
जमुनानगर जोन के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे पर हुई मुठभेड़।