जनपद भिंड:-🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डीके सिंह
15 अगस्त पर मांगे थे 2 लड्डू, मिला सिर्फ एक… बंदे ने CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत; पंचायत सचिव जी बोले- उसको 1 Kg का डिब्बा खरीदकर दे देंगे
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अजीब-ओ-गरीब मामला निकलकर सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन 181 में सिर्फ इस बात से नाराज होकर शिकायत कर दी कि उसे ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण होने के बाद खाने के लिए लड्डू नहीं मिले थे. यह पूरा घटनाक्रम 15 अगस्त को घटित हुआ. भिंड जिले के मछंड इलाके के नौधा गांव में 15 अगस्त के दिन पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर गांव के सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सचिव समेत ग्राम पंचायत का चपरासी भी मौजूद था.