जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार 👁👁
प्रधान संपादक डी के सिंह🙏
रामपुर👉 विधायिका राजबाला के अथक प्रयास से नवादिया से मोक्ष धाम तक मार्ग नव निर्माण कार्य 0.500 किलोमीटर 131.65 लाख की लागत से बनवाने का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट मिलक के अध्यक्ष केके शर्मा और समस्त पदाधिकारीगण, सदस्यों एवं नगर की समस्त जनता ने विधायिका राजबाला के प्रति हार्दिक आभार एवं खुशी का इजहार किया और मोक्ष धाम सेवा ट्रस्ट मिलक के द्वारा (शाहबाद- मिलक) विधायिका राजबाला ब उनके पति दिलीप लोधी को स्मृति चिन्ह ब शाल उड़ाकर सम्मानित किया और विधायिका राजबाला ने ट्रस्ट के मेंबरों से भेंट वार्ता की गई जिसमें ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष के के शर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर हरीश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, अभय अग्रवाल, अशोक महेश्वरी, नत्थू लाल गंगवार, विनोद प्रकाश सक्सेना (सन्नू भाई) पीयूष शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे!