जनपद रामपुर:-🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
रामपुर 👉किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने मीडिया को जारी बयान में कहा है बमनपुरी व ताशका क्षेत्र में तैनात लेखपाल संजय गंगवार भूमाफियाओं से मिलकर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करा रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ताशका तहसील सदर में कुछ भू माफिया हल्का लेखपाल से मिली भगत कर निष्क्रांत भूमि पर अवैध प्लाटिंग की तैयारी कर रहे थे किसान यूनियन द्वारा जब इसकी शिकायत की गई तहसीलदार महोदय द्वारा उस प्लाटिंग को रुकवा दिया गुप्त सूत्रों से पता चला है कि भू माफिया लेखपाल से मिली भगत कर शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कोई गंभीर साजिश रच रहे हैं इतना ही नहीं यदि कोई व्यक्ति किसी की शिकायत करता है तब लेखपाल उस शिकायत की जांच करने के स्थान पर इसके खिलाफ शिकायत की जाती है उससे मिली भगत कर फर्जी निस्तारण कर देते हैं इससे पहले यह बेनजीरपुरा उर्फ घाटमपुर में तैनात थे जहां पर इन्होंने डूब क्षेत्र में और नदी तथा रेत की जमीन पर बहुत बड़े पैमाने पर प्लाटिंग कराई और उनकी छत्र छाया में कोसी नदी से अवैध खनन भी किया गया उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी।