रात 10:00 बजे के मुख्य समाचार


Ⓜ️👉शराब घोटाला केस में दिल्ली के सीएम ArvindKejiwal की गिरफ्तारी के विरोध में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से पूछा कि आपने ED के समन्स को नजरअंदाज क्यों किया?

Ⓜ️👉सीएम अरविंद केजरीवाल का लंबे समय तक अनुपस्थित रहना राष्ट्रीय हित के खिलाफ: दिल्ली हाईकोर्ट

Ⓜ️👉बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल, आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस किया

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली समीक्षा याचिकाएं बुधवार को सूचीबद्ध

💲Ⓜ️”मैं तो कार्यकर्ता रहना चाहता हूं अगर ये लोग रहने दें…”

◆ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे पर अरविंदर सिंह लवली

💲Ⓜ️PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन वाली याचिका खारिज

◆ दिल्ली HC ने कहा कि याचिका कई कारणों से पूरी तरह से गलत है

💲Ⓜ️बीजेपी यूपी में 4-6 सीटों से ज्यादा नहीं जीतने वाली है”

◆ सपा के नेता रामगोपाल यादव ने कहा

💲Ⓜ️”संघ परिवार ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का कभी विरोध नहीं किया, हमारे ख़िलाफ़ झूठे वीडियो चलाए जाते हैं”

◆ RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने कहi 💲Ⓜ️पूर्व PM देवगोड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ उनकी नौकरानी ने लगाया यौन शोषण के आरोप

◆ मामले में FIR हासन के होलेनरसीपुर थाने में दर्ज़ हुई

💲Ⓜ️मोदी राज में सोना इतना महंगा हो गया है कि वह आम आदमी से दूर हो गया है”

◆ वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा

💲Ⓜ️बिजली विभाग आशंका के आधार पर उपभोक्ता के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ नहीं कर पाएंगे

◆ अब सर्विस केबल के कटने और मीटर की बॉडी टूटने को बिजली चोरी का साक्ष्य नहीं माना जाएगा

💲Ⓜ️MP : इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया

◆ आज नाम वापसी का इंदौर में आखिरी दिन है

क्या बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत जायेग  💲Ⓜ️MP : इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया

◆ आज नाम वापसी का इंदौर में आखिरी दिन है

◆ उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा भी दिया और बीजेपी में शामिल हुए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!