रात 12 बजे की बड़ी खबरें.


 

➡लखनऊ- खदरा चुंगी पर अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन का आयोजन,भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से सम्मेलन का आयोजन,राजनाथ सिंह के पक्ष में मतदान करने को लेकर सम्मेलन,महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, डॉ. नीरज बोरा हुए शामिल,सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोग,ये हमारी गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है – नीरज सिंह,राजनाथ सिंह के लिए अल्पसंख्यक समाज एकत्रित हुआ- नीरज सिंह,लखनऊ की जनता 5 लाख से ज्यादा मतों से जिताएगी- नीरज,400 कमल में एक कमल लखनऊ से होगा – नीरज सिंह.

 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगरा दौरा कल,आगरा के फतेहाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित,आगरा के फतेहाबाद के रोड शो में भी शामिल होंगे,बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा,बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में रोड शो.

 

➡कानपुर- कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भारी उत्साह दिखा,पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी मौजूद रहे ,BJP प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी रोड शो में शामिल.

 

➡प्रयागराज- प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ए.के शर्मा का बयान,चाचा-भतीजे की सरकार ने किया शिक्षा से खिलवाड़-ए.के. शर्मा,भाजपा की सरकार में बढ़ा शिक्षा का स्तर- ए.के. शर्मा ,‘माफिया-गुंडों को हरकत करने से पहले याद आता है बुलडोजर’,भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है- ए.के. शर्मा,बीजेपी जो कहती है वो पूरा करती है- ए.के. शर्मा.

 

➡संतकबीरनगर- सांसद इंजी. प्रवीण निषाद ने अपना नामांकन किया,नामांकन,नामांकन सभा में शामिल हुईं अनुप्रिया पटेल,अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अनुप्रिया पटेल,इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद रहे मौजूद,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे .

 

➡नोएडा- ओमेक्स रॉयल सोसाइटी की बिल्डिंग से गिरा युवक,बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौके पर दर्दनात मौत,17 मंजिल स्थित सोसाइटी की छत से गिरकर मौत,मृतक युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स सोसाइटी की घटना.

 

➡गाज़ियाबाद- भट्टा कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या,हत्या कर शव को मेरठ में जमीन में दबाया,पैसों के लिए दोस्त ने अपहरण कर हत्या की,1 मई से लापता था भट्टा कारोबारी योगेंद्र,नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड की घटना.

 

➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान,कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों के अधिकार को छीना-दिनेश शर्मा ,भाजपा नहीं करने देगी कांग्रेस को संविधान से खिलवाड़-दिनेश ,‘डरों मत का नारा देने वालों को भागने लायक भी नहीं रखेगी जनता’ ,कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी,अकूत धन सम्पत्ति की मालिक-दिनेश,भाजपा कर रही है कांग्रेस की धनशक्ति का मुकाबला-दिनेश ,महाराष्ट्र में 4 जून के बाद मुह छिपाते घूमेंगे विपक्षी दल-दिनेश.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!