*Big Breaking*
*पूर्व विधायक की पुत्री से रेप और करोड़ी की वसूली करने वाले आरोपी सपा नेता शिवली चौधरी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मिली राहत*
*उच्च न्यायालय ने चार हफ्ते के अंदर द्वितीय पक्ष को आरोप दाखिल करने का दिया समय*
*द्वितीय पक्ष के आरोप दाखिल करने के दो हफ्ते में शिवली चौधरी और अन्य को दाखिल करने होंगे अपने बेगुनाही के सबूत*
*उच्च न्यायलय ने कोर्ट में कार्यवाही के चलते पुलिस को किसी तरह की कोई गिरफ्तारी या अन्य प्रताड़ना पर लगाई रोक*
*शिवली चौधरी ने कहा की द्वितीय पक्ष मेरी हत्या कराना चाहता है, मुझे झूठा फसाया गया है, मुझे पुलिस की निष्पक्ष जांच और माननीय न्यायालय की कार्यवाही पर पूरा भरोसा है, मुझे न्याय अवश्य मिलेगा*