जनपद मुरादाबाद🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
👉UP के मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात…! सौतेली माँ से नज़दीकी व बीमा रकम की चाह में करा दिया बेटे का क़त्ल
शराब की लत में डूब चुके बेटे अनिकेत (28) से व उसकी सौतेली माँ बबली (32) से नजदीकी से परेशान एक पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। मुरादाबाद के रहने वाले बाबूराम ने अपने बेटे अनिकेत के नाम पर 2.10 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बीमा कराया था। आरोप है कि एक स्थानीय वकील आदेश कुमार से सांठगांठ कर पिता ने अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पुलिस के अनुसार, बाबूराम ने साढ़े 3 लाख रुपये की सुपारी देकर अनिकेत की हत्या करवाई।

