रात 10 बजे की बड़ी खबरें.


Up

➡️लखनऊ- 5वें चरण की वोटिंग को लेकर डीजीपी का बयान, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए-DGP, 17129 मतदान केंद्रों के 28688 मतदेय स्थलों पर मतदान, 230 कम्पनी PAC, 8 कंपनी UPSSF की तैनाती-DGP, 3 कम्पनी SDRF सहित सीनियर अधिकारी तैनात-DGP, 9916 निरीक्षक और SI,48962 होमगार्ड की तैनाती-DGP,. 70862 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की तैनाती- DGP, 234 कम्पनी CAPF,BSF,ITBP,CRPF की तैनाती-DGP, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ तैनात किए गए, 18217 ग्राम चौकीदार,980 PRD जवान तैनात किए गए.

 

➡️लखनऊ-डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण , लखनऊ के कई मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे DM, ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को दिए निर्देश, लखनऊ और मोहनलालगंज में मतदान बढ़ाने की कोशिश, हर तरह की शिकायतें कंट्रोल रूम पर दी जा सकती हैं-DM.

 

➡️लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा करेंगे मतदान, गोमतीनगर CSI टावर फन मॉल में कल करेंगे मतदान, सुबह 9 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे मतदान.

 

➡️कुशीनगर-जिलाबदर और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अभियान, 24 घंटे के अंदर 61 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, 34 वांछित और 27 वारंटियों समेत 61 की गिरफ्तारी, अभियुक्तों के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा-SP.

 

➡️कानपुर-हाईवे ओवरब्रिज में अज्ञात महिला का शव मिला, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही मृतक महिला, हीट वेव से महिला की मौत की आशंका, बर्रा थाना क्षेत्र के हाईवे ओवरब्रिज का मामला.

 

➡️बागपत-पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, बदमाश से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, बिनौली थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़.

 

➡️बलिया -मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बलिया स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी की धरती है- मोहन, नीरज शेखर के लिए समर्थन मांगने आया हूं-मोहन, देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी-मोहन, देश में विकास का क्रम लगातार जारी रहेगा-मोहन.

 

➡️हाथरस-2 हिस्सों में कटा मिला युवक का शव, युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, उधार के रुपए लेने घर से गया था युवक, 24 घंटे बाद रेलवे ट्रेक के पास शव मिला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना सहपऊ क्षेत्र के मानिकपुर गांव का मामला.

 

➡️मैनपुरी-बिरयानी के ठेल पर दो पक्षों में चले चाकू छुरी, दबंगों ने नॉनवेज के ठेल नाली में फेके गए, रूपयों के मामूली विवाद में हुआ खून खराबा, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोतवाली के बीच बाज़ार आगरा रोड की घटना.

 

➡️संतकबीरनगर-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दौरा कल, मंत्री संजय निषाद,ओपी राजभर भी रहेंगे मौजूद, प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में करेंगे जनसभा, धनघटा विधानसभा के ढेबरी गांव में जनसभा.

 

➡️बिजनौर-खेत से उठाकर बीजेपी नेता की हत्या , गाड़ी से कुचलकर उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद आरोपी बदमाश फरार हुए, ग्रामीणों ने शव को रखकर किया हंगामा , पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी , थाना धामपुर के मटोरा मान का मामला.

 

➡️संतकबीरनगर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन कल , प्रत्याशी लक्ष्मीकांत निषाद के पक्ष में करेंगे जनसभा, दोपहर 1.25 बजे अखिलेश यादव की जनसभा.

 

➡️उन्नाव-2 बेटों को जहर देकर मां ने लगाई फांसी, मां और एक बेटे की मौत, एक का इलाज जारी, बड़े बेटे को कानपुर हैलट किया गया है रेफर, महिला के पति की पहले ही हो चुकी है मौत, ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, जेठ और जेठानी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, उन्नाव कोतवाली के पटकापुर गांव की घटना.

 

➡️गोरखपुर-गोरखपुर में सांसद रवि किशन का प्रचार प्रसार जारी, चुनाव प्रचार के दौरान पंजा लड़ाते नजर आए रविकिशन, जनसपंर्क में युवक से पंजा लड़ाते नजर आए सांसद, रामगढ़ताल के नौकायन में जनसंपर्क कर रहे थे सांसद.

 

➡️प्रयागराज-राहुल गांधी ने अखिलेश यादव का इंटरव्यू लिया, यूपी की 79 सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा-अखिलेश, क्यूटो पर इंडिया गठबंधन लड़ाई में है- अखिलेश, ‘वर्तमान सांसद ने काशी के लोगों को सपना दिखाया था’, क्यूटो बना कि नहीं ये काशी के लोग तय करेंगे-अखिलेश, इस बार मनमर्जी, मन की बात नहीं चलेगी-अखिलेश, इस बार संविधान की बात होगी- अखिलेश यादव, यूपी में मोदी जी ने बेरोजगारी का सेंटर बनाया-राहुल, यूपी में पेपर लीक से युवा बेरोजगार है- अखिलेश, सब युवा रोजगार और नौकरी चाहते है-अखिलेश, बीजेपी ने युवाओं को झूठे सपने दिखाए थे-अखिलेश, ‘इंडिया गठबंधन युवाओं को रोजगार पर काम करेगा’, 30 लाख युवाओं को नौकरी देने पर काम करेंगे-अखिलेश, बीजेपी ने लोकतंत्र,संविधान को खतरा पैदा किया-अखिलेश.

 

➡️बागपत-बहन के हत्या आरोपी भाई की हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ किया अरेस्ट, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस, बागपत कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

➡️आगरा -जमीनी विवाद में दो पक्षों के लोग भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पथराव, जमीन की नापतोल को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में 7 लोग हुए घायल,अस्पताल भर्ती, मारपीट का लाइव वीडियो भी हुआ वायरल. पिनाहट थाना क्षेत्र के सेरब गांव का. मामला.

 

➡️अयोध्या- चोरी के शक में दो युवकों को अगवा कर की पिटाई, एक युवक की हुई मौत, एक घायल, दो युवकों ने की दो युवकों की पिटाई, गोसाईगंज के पार्वती स्कूल टनडौली के पास मिला शव, थाना क्षेत्र के मड़ियवा में हुई थी चोरी, मृतक रेहान भी एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल, दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, मामले में गोसाईगंज थाने का होमगार्ड दिलीप भी शामिल.

 

➡️कानपुर- छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, आकिब नामक शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया,. तमंचा और कारतूस, अश्लील फोटो हुए बरामद, आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज, महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल का है आरोपी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!