बकरा बकरी पालन देश का सबसे गरीब तबका और गाँव मे रहने वाला वर्ग करता है।
ये वो FD है जो हर बकरीद पे वो लोग कैश करवाते हैं।
बकरीद अकेला ऐसा त्यौहार जिसका फायदा किसी कॉरपोरेट, चीनी कम्पनी या किसी MNC को नहीं बल्कि देश के आम आदमी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलता है।
इसमें जानवर के खाने के चारे से लेकर ट्रांसपोर्ट से लेकर कुर्बान करने का मेहनताना सब देसी लोगों के हाथ में जाता है🌹🤲