रामपुर ब्रेकिंग:- *पिता ने बताया,दो घंटे तक खोजने के बाद उम्मीद छोड़ चुके थे,फरिश्ता बन पुलिस ने ढूंढ निकाली बच्ची*
दिनांक 17.07.2024 को थाना मिलकखानम पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची उम्र करीब 03 वर्ष सुबह से बिना बताये कहीं चली गई है जो अभी तक परिजनों को नहीं मिली है उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी,स्वार के निर्देशन में मिलकखानम पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को त्वरित कार्यवाही करते हुये शीघ्र ही बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया । परिजनों द्वारा उक्त गुमशुदा बच्ची की तलाश से रामपुर पुलिस की प्रशंसा की गई ।