थाना AHTU रामपुर ने जनजागरुकता अभियान चलाया


.जनपद रामपुर*
दिनांक 08.08.2024 को पुलिस अधीक्षक,रामपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी AHTU जनपद रामपुर मoउपनिरीक्षक श्रीमति कल्पना, उपनिरीक्षक श्री योगेंद्र पाल, मुoआo अमित कुमार, मoमुoआo पारुल चौहान, मoआo पारुल चौधरी द्वारा थाना सिविल लाईन एवं थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बालभिक्षावृत्ति, मानव तस्करी,बालविवाह, कोटपा तथा महिलाओ से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ जनजागरुकता अभियान चलाया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!