रामपुर:-
*थाना बिलासपुरः- वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग में थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
वादी की लिखित तहरीर बावत अभियुक्त अश्वनी पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 ग्रा0 बांधा थाना टंडियाबा जिला हरदोई द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने के सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0 205/24 धारा 65(2) बीएनएस व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अश्वनी पुत्र राजेन्द्र कुमार उपरोक्त को देव श्री धागा फैक्ट्री ग्राम अचरौडा थाना क्षेत्र परतापुर जनपद मेरठ से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।