उत्तर प्रदेश:-
➡लखनऊ – बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का सार्वजनिक बयान, 69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट के आदेश पर बोले, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा- संदीप सिंह, अभी बहुत जल्दी होगा इस विषय पर कुछ बोलना, कोर्ट ने हमें तीन माह का समय दिया है-संदीप सिंह, किसी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा-संदीप सिंह, सबका भविष्य सुरक्षित रखेंगे- संदीप सिंह
➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 7 साल पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे-सीएम, महिलाएं और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे-सीएम, आज निवेश में यूपी सबसे अच्छे स्थलों में से एक है-सीएम, हमने करोड़ों लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं-सीएम, सरकार एक मेगा पुलिस भर्ती अभियान चलाएगी-सीएम, 60 हजार से ज्यादा युवाओं की भर्ती की जाएगी-सीएम, 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी-सीएम, सपा के नेता बलात्कारियों का समर्थन कर रहे हैं-सीएम.
➡लखनऊ – कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिए निर्देश, यूपी की जेलों में मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्योहार, जेल में बंद महिला,पुरुष बंदी मनाएंगे रक्षाबंधन का त्योहार, जेल प्रशासन को व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश, रक्षाबंधन के पर्व के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश
➡लखनऊ- स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि,CM योगी आश्रितों को सहायता राशि कर रहे वितरित ,लोकभवन में वकीलों के आश्रितों को सहायता राशि दी , संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी कार्यक्रम में मौजूद
➡लखनऊ- अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सहिमाबाद का मामला
➡लखनऊ- युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान, पारिवारिक विवाद में युवक ने उठाया कदम,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सतीश नाम के युवक ने खुद को मारी गोली , गोमतीनगर विस्तार के अवधपुरी चौराहे का मामला
➡लखनऊ- बीएसपी ने मिल्कीपुर से प्रत्याशी घोषित किया, रामगोपाल कोरी का टिकट फाइनल किया गया , मिल्कीपुर विधानसभा से रामगोपाल कोरी को मिला टिकट, बीएसपी के रामगोपाल कोरी ने प्रचार शुरू किया , रामगोपाल कोरी मायावती से मिलकर निकले
➡सुल्तानपुर- अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी, सहायक अभियंता के लिए लिखा था पत्र, दोनों के तबादले के लिए संतोष कुमार ने लिखा था पत्र, अमित को जल शक्ति मिशन 5 ब्लाकों का मिला था चार्ज, निर्देश के बावजूद बरती जा रही थी अनियमिता, लापरवाही, सुधरने का नाम नहीं ले रहा था सहायक अभियंता अमित , स्वच्छता मिशन के अधिशाषी निदेशक को लिखा था पत्र, तबादले को लेकर अधिशाषी निदेशक को लिखा था पत्र, 7 जून को यहां से हटाने के लिए शासन को भेजा था पत्र, 2023 में सोनभद्र के अधिशाषी अभियंता ने की थी शिकायत, अमित की सोनभद्र के अधिशाषी अभियंता ने की थी शिकायत, जिसके बाद अमित कुमार का सुल्तानपुर किया गया था तबादला.
➡प्रयागराज – पीसीएस जे 2022 की भर्ती की मुख्य परीक्षा से जुड़ी खबर, भर्ती की मुख्य परीक्षा में कॉपियों की अदला-बदली का मामला, UP पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया संशोधित रिजल्ट, 5 नए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया, लिखित परीक्षा में सफल घोषित कर इंटरव्यू के लिए बुलाया , श्रवण कुमार पांडेय भी लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए , इलाहाबाद HC में याचिका दाखिल करने वाले श्रवण सफल घोषित, इन पांचों अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की नई तारीख घोषित की जाएगी, अगर अभ्यर्थी इंटरव्यू हुए तो अंतिम सूची को भी संशोधन होगा, कमीशन ने अभी इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं की.
➡मेरठ – तिरंगा रैली में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला,रैली आयोजक फहीम रंगरेज पर नहीं हुई कार्रवाई ,पहले दिन पकड़ने के बाद थाने से छोड़े गए थे आरोपी एक आरोपी अरेस्ट बाकियों पर मेहरबानी है पुलिस, सैकड़ों युवकों के साथ फहीम रंगरेज ने निकाली , रैली, खुलेआम तिरंगा रैली में लहराया था फिलिस्तीन का झंडा, कोतवाली पुलिस की आयोजक फहीम रंगरेज पर मेहरबानी
➡ललितपुर- ललितपुर में सड़कों को खोदकर ठेकेदार लीपापोती में लगे, पेयजल पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कें,सड़क की मरम्मत के नाम पर की गई लीपापोती ,बुंदेलखंड विकास सेना ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध ,नगर पालिका द्वारा बनाई गई सड़कों को किया तहस नहस, सड़कों की खुदाई से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान
➡बदायूं- हाथरस हादसे में मृत के परिजनों से मिले आदित्य यादव , सांसद ने समाजवादी पार्टी की ओर से सहायता राशि दी, मृतकों के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता दी , सपा परिजनों के साथ खड़ी है-सांसद आदित्य यादव, डॉक्टर कांड को लेकर भाजपा राजनीति न करे-आदित्य , सांसद ने गढ़ी, बिल्सी, फतेह नगला में वितरित किए चेक.
➡ग्रेटर नोएडा – आवारा सांडों के आतंक से युवक की मौत, आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में आया युवक , सांडों ने ज़मीन पर पटक कर युवक को मार डाला, प्राधिकरण में शिकायत होने के बावजूद संज्ञान नहीं लिया, शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान , ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर-1 की घटना.
➡प्रयागराज- असलहे के बल पर महिला को उठा ले जाने का वीडियो, महिला का बन्दूक के दम पर उठा ले गए ससुराली, भाई और ग्रामीणों के विरोध करने पर मारपीट भी की, मारपीट के दौरान 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, महिला के भाई की तहरीर पर पति समेत कई पर केस दर्ज, महिला के भाई का आरोप, रोजाना ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत चौकी क्षेत्र का पूरा मामला.
➡फ़िरोज़ाबाद- फिरोजाबाद के ग्लास कारखाने में लगी भीषण आग, केमिकल लीक होने के कारण अचानक लगी आग,कांच की बोतल बनाने का चल रहा था कार्य ,, दमकल क़ी कई गाड़िया मोके पर पहुंची, आग पर काबू पाने का किया जा रहा है प्रयास, टूंडला के राजा का ताल स्थित ग्लास कारखाने का मामला
➡उन्नाव- अज्ञात चोरों ने तीन बन्द घरों को बनाया निशाना, भाजपा नेता के घर का ताला तोड़कर 15 लाख किए चोरी, अन्य दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने किया चोरी का प्रयास, पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी की वारदात, पीड़ित भाजपा नेता ने पुलिस को घटना की दी तहरीर, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगर की घटना.
➡जालौन- ग्वालियर-बरौनी स्पेशल 04137 बरौनी एक्सप्रेस में उठा धुआं, ट्रेन कोच के अचानक ब्रेक चिपकने से उठा धुआं, ट्रेन में धुआं उठते देख यात्रियों में मचा हड़कंप, डर की वजह से बोगियों से नीचे उतरे ट्रेन सवार यात्री, मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने ब्रेक सही कर ट्रेन की रवाना, एट स्टेशन के पहले करीब 30 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन, जालौन के एट स्टेशन के आउटर का मामला.
➡बस्ती- हुक्का बार मे सीओ व पुरानी बस्ती टीम ने की छापेमारी, रेस्टोरेंट ब्लैक पर्ल लांज में अवैध रूप से चल रहा था हुक्का बार, रेस्टोरेंट संचालक सहित आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 8 हुक्के, 5 मोबाइल,नगदी,सिगरेट,तम्बाकू किया बरामद, पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों का किया गया 151 में चालान, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गधा खोर क्षेत्र का पूरा मामला.
➡अयोध्या- CM योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए, छात्र-छात्राओं को टैबलेट की भी वितरण किया गया,समाजवादी पार्टी के नेताओं पर सीएम योगी का हमला ,दुष्कर्मी,अपराधी को निर्दोष साबित करना इनका लक्ष्य-CM ,युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-सीएम,ऐसा करने वाले की प्रापर्टी को जब्त किया जाएगा-CM , उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाएंगे-सीएम
➡उन्नाव- अज्ञात चोरों ने तीन बंद घरों को बनाया निशाना, BJP नेता के घर का ताला तोड़कर 5 लाख की चोरी,सोने चांदी के जेवर सहित 1.50 लाख की नगदी चोरी ,अन्य 2 घरों में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास ,पीड़ित BJP नेता ने पुलिस को घटना की दी तहरीर, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगर की घटना
➡अयोध्या- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पहुंचे अयोध्या,सपा नेता जयशंकर पांडेय के आवास पहुंचकर की मुलाकात ,मैं अयोध्या पहले भी आ चुका हूं, हमारे पूर्वज अयोध्या के थे , ‘भाजपा सभी 10 सीटों पर चुनाव जीतने की बात कह रही’, ‘लोकसभा चुनाव में भी 80 सीटें जीतने का वादा किया था’, मगर बीजेपी 34 सीट पर ही सीमट गई- माता प्रसाद पांडेय
➡जालौन- करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत,घर पर अकेला था मृतक, परिजन रहते थे काम ,बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतोली का मामला
➡बिजनौर- सावन खत्म होने से पहले बेपर्दा हुई शराब की दुकान, कांवड़ मार्ग की सभी दुकानों पर पर्दा लगाने के हैं आदेश, शराब दुकानदार प्रशासन के आदेश की कर रहा अनदेखी, आबकारी और पुलिस की मिली भगत से बेपर्दा हुई दुकान, थाना नांगल क्षेत्र के खानपुर तिराहे का मामला.
➡कानपुर देहात – नहर में पड़ा मिला युवक का शव, शव पर चोट के निशान,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,lllमौके पर पुलिस को मृतक युवक की बाइक हुई बरामद ,पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य किये एकत्रित ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, केस कराया दर्ज, 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, सिकन्दरा क्षेत्र के गांव अल्हनीपुर के पास की घटना
➡मऊ- गौ तस्करी करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग 21.85 लाख की कीमत की डीसीएम को पकड़ा,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहा अभियान ,माफिया, गैंगस्टरों के विरुद्ध चलाए जा रहा अभियान , मोहम्मदाबाद क्षेत्र के चिरैयाकोट पुलिस ने की कार्रवाई
➡मुजफ्फरनगर – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा,हादसे में लड़का-लड़की की मौत मां घायल ,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा , बड़ौत डिपो की रोडवेज बस से हुआ हादसा, बुढाना कोतवाली के मिण्डकाली की घटना
➡बदायूं- बदायूं में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,युवक की पत्नी दूसरे के साथ चली गई थी ,डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली , उसावां थाना क्षेत्र ग्राम असधरमई का मामला
➡बागपत- जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप,हिन्दू संगठन ने तस्करों पर कार्रवाई करने की मांग की ,गन्ने के खेत से मिले 4 से अधिक गोवंश के आवेश ,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुबारिकपुर रोड का मामला
➡प्रतापगढ़- सौतेली बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को मिली सजा, कोर्ट ने दोषी पिता को सुनाई 20 साल की सजा, प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली इलाके का मामला
➡हाथरस- घायल युवक का पेड़ पर लटका शव मिलने से फैली सनसनी, मृतक के परिजनों का गांव के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप, परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस, हाथरस गेट थाना क्षेत्र के नगला चौबे की घटना.
➡सीतापुर – घघरिया नदी से किशोरी का उतराता मिला शव, नदी में डूबी किशोरी का शव पानी में उतराता मिला,12वें दिन नदी में डूबी लापता किशोरी का शव मिला , लहरपुर के चकपुरवा मजरा पिंडुरिया का मामला
➡शाहजहांपुर- खेत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, थाना निगोही के खेड़ा संडा की घटना
➡दिल्ली – नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, राहुल गांधी ने लेटरल एंट्री भर्ती का मुखर विरोध किया, SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है-राहुल, केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों में आरक्षण छीना जा रहा-राहुल, महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के ज़रिए आरक्षण छीन रहे-राहुल, खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा-राहुल, सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है-राहुल, उसे सुधारने के बजाय दूर किया जा रहा है-राहुल गांधी, UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के हक पर डाका-राहुल
➡दिल्ली- एम्स के न्यूरोसर्जन डॉक्टर ने की खुदकुशी, ड्रग्स ओवरडोज लेकर डॉक्टर ने खुदकुशी की,डॉक्टर का पत्नी से विवाद चल रहा था-पुलिस , घर में डॉक्टर ने ड्रग ओवरडोज से खुदकुशी की
➡चंडीगढ़ – पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सम्मानित किया, पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित, विजेता खिलाड़ियों को 9.35 करोड़ की पुरस्कार राशि, कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम को सम्मानित किया, प्रत्येक खिलाड़ी को मिला 1-1 करोड़ रुपये का सम्मान, शूटिंग, एथलेटिक्स और गोल्फ खिलाड़ी भी सम्मानित, 15-15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से नवाजा गया