सपा के वरिष्ठ नेता आरिफ अरोमा ने अपने आवास पर अध्यक्ष एव महासचिव का किया स्वागत


 

रामपुर। समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी आरिफ खान अरोमा के आवास पर लायर्स एसोसिएसन विलासपुर के नवनिर्वाचित महासचिव शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट व वार एसोसिएसन रामपुर के अध्यक्ष सतनाम सिहं मटटू का विधान सभा प्रभारी आरिफ खान अरोमा व भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जगजीत सिहं गिल समाजवादी पार्टी के विधान सभा प्रत्याशी अमरजीत सिहं नगर पालिका विलासपुर के पूर्व चैयरमैन मौहम्मद हसन खान वजाहत हुसैन खां एडवोकेट अमान खान हरप्रीत सिहं हरदीप सिहं हरपाल सिहं औलख मौहम्मद हसन प्रधान शमशेर सिहं आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाकर वधाई दी महासचिव व अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर नवनिर्वाचित महासचिव शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा देश के हर नागरिक को कानून की जानकारी होना चाहिये किसी भी निर्दोश व्यक्ति के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा वह गरीवो व मजलूमो की मदत के लिए हमेशा तैयार है वह अधिवक्ता हित के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे और कहा कि में अपने अधिवक्ता साथियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलूंगा अधिवकताओ के हक अधिकारो की लड़ाई भी लड़ता रहूंगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!