जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
एक पुलिस वाले की सच्ची कहानी ऐसी कोई चौखट नहीं जहां पुलिस वाले बया करें अपना दर्द :- आपको एक मच्छर काट ले तो नींद नही आती यहां 24 से 48 घण्टे तक कभी कभी लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी की हालत देखी है क्या कभी आपने
जरा गौर से देखिये
यह तस्वीर भी एक पुलिसकर्मी की है जिसकी बांह पर एक सैकड़ा मच्छर बैठकर खून पी रहे है
आपको क्या लगता है कि इस पुलिसकर्मी पर कोई फर्क नही है
इसके शरीर मे जान नही है
कड़वा सच यह है कि पुलिसकर्मी के शरीर मे खून बचा ही नही
क्यों कि हर कोई इनका खून पीने में लगा है
यही कड़वा सच है। पुलिस दिन रात मेहनत करती है लेकिन इसके बदले पुलिस को सिर्फ़ दुत्कार मिलती है इसके सिवा कुछ नहीं