शिक्षा के बगैर तुरैहा समाज की उन्नति असम्भव, इसलिए हर बच्चा हो शिक्षित( कमल तुरैहा)


*

जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

जिला रामपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप जी की समाधि, सन्तोषी माता मन्दिर पर तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहां की बहुत ही हर्ष की बात है की समाज के बच्चों ने इस बार शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है जिसमें मिलक तहसील से समाज की बेटी कु0 कनिष्का ने इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा तथा प्रिन्स ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया। सभी उपस्थित साथियों ने दोनो बच्चों को बधाई दी। जिलाध्यक्ष ने आज हमारे समाज में पिछड़ेपन व बेरोजगारी का प्रमुख कारण केवल समाज में बच्चों को शिक्षा नही दिलाते है, जिसके कारण समाज को किसी भी क्षेत्र में न सफलता मिल पा रही और न कोई अधिकार। इसलिए जो अपने समाज आज बच्चों को शिक्षा से दूर कर रहे है उन्ही समाज के लोग आज परेशान भी है। इसलिए अब वर्तमान समय की यही मांग है की समाज का हर बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करें चाहे इसके लिए कितना भी श्रम करना पड़े या अन्य खर्चे कम करना पड़े लेकिन हर बच्चा शत-प्रतिशत शिक्षा प्राप्त करें। जिलाध्यक्ष ने कहां की केन्द्र की सरकार ने समाज की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए जातिगत जनगणना कराने का जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य कदम है, इससे समाज की जनसंख्या व जनबल का पता चल जायेगा।बैठक का संचालन करते हुए समाज के जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा ने कहां की शहर से लगे क्षेत्र गांधी समाधि, रामलीला मैदान, महर्षि वाल्मीकि मन्दिर, सनातन धर्म गौ शाला, श्मशान घाट, ऐतिहासिक कोसी मन्दिर आदि क्षेत्र घाटमपुर ग्राम पंचायत में आने के कारण यहां का विकास नही हो पा रहा है इसलिए सभी को नगर पालिका परिषद में शामिल करा जाये इस हेतु आगामी दिनों में समाज की ओर से एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी महोदय रामपुर को दिया जायेगा। उन्होने कहां की तुरैहा समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा जिससे राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी समाज का प्रतिनिधित्व होता रहे। उन्होने ने कहां की अगामी ग्राम पंचायत चुनाव में समाज के अधिक से अधिक समाज सेवी व पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलना चाहिए, जिससे संगठन और मजबूत हो सके। आज की बैठक में कामरेड मेवीराम तुरैहा कमल कुमार मुन्ना, राजेश कुमार तुरैहा, पूरन लाल तुरैहा, गायत्री देवी, अर्जुन सिंह तुरैहा, राम किशोर तुरैहा, छत्रपाल सिंह, राधेश्याम, दौलत राम, पुनीत कुमार, राम सरन तुरैहा, राधेश्याम, जय प्रकाश, दिनेश कुमार, मदन मोहन, जबर सिंह तुरैहा, राजू तुरैहा, प्रीतम तुरैहा, धर्म सिंह, जसवन्त, सुशील कुमार, मदन मोहन तुरैहा आदि उपस्थित रहें। आज की बैठक का संचालन राम सिंह तुरैहा एडवोकेट द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!