जनपद रामपुर:- 👁👁
⚡नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
👉 जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के ग्राम पंचायत नगरिया कला में विकास कार्यों की आंड में सरकार के बजट में बंदरबाट करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे मामलों की शिकायत पर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं है। अफसरों की ढिलाई के चलते आमजन उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बिलासपुर ब्लॉक के ग्राम नगरिया कला के निवासी डी के सिंह ने दुखड़ा बयां करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान और सचिन पर आरोप लगाये है। उसने कहा कि हुए ग्राम प्रधान नगरिया कला और सचिव के गठजोड़ से उसकी ग्राम पंचायत नगरिया कला की निधि के बजट में खेल किया जा रहा है। मामले की टीम गठित कर जांच की मांग उठाई है।
डीके सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत नगरिया कला सचिवालय में सचिव कक्ष के निर्माण सौंदर्य करण और श्मशान घाट में काम से अधिक भुगतान करने के इरादे से एमबी बनाई गई है। उसने कहा कि पौधरोपण के नाम पर सिर्फ फर्जी भुगतान कर लिया गया है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत मच्छर मक्खी की दवाई हर महीने छिड़काव का फर्जी भुगतान हो रहा है। उसने कहा हैंड पंप रिबोर के नाम पर फर्जी भुगतान निकाला जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत के हैण्डपम्प बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं। उसने कहा कि स्ट्रीट लाइट के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है, जबकि मौके पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। कई साल से जर्जर पड़ी नालियों की मरम्मत नहीं कराई गई, जबकि भुगतान आहरित कर लिया गया है। उसने कहा कि करवाये गए इंटरलॉकिंग कार्य में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है। ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के ना आने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी ग्राम पंचायत पर मंडरा रहा है बरसात के दिन चल रहे हैं नालियों में जल भराव की स्थिति हमेशा बनी रहती है दूषित पानी की दुर्गंध हर गली में आती रहती है