जनपद रामपुर :-👁👁
⚡नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
🙏प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉रामपुर जिले की तहसील टांडा के गाँव चक गजरौला मे ग्राम प्रधान कर रहा है दबंगी के साथ प्रधानी जिसमे गाँव की जनता के साथ हो रहा है खिलबाड़ प्रधान ने खुद ट्रेक्टर चलाकर दुसरे गाँव से मजदूरों को बुला कर नरेगा का कार्य करबाया जिनके जॉब कार्ड तक बने हुए नहीं थे और 400 रूपये की नकद दहाड़ी दी जिनके पास जॉब कार्ड है उनको नहीं दिया गया नरेगा मे काम करने का मौका और ग्राम प्रधान दे रहा गाँव बालो को धमकिया जो जिससे हो बो मेरा कुछ बिगाड़ कर दिखाए। जॉब कार्ड धारक को ग्राम प्रधान और मनरेगा मेट के द्वारा कार्य न करवाए जाने पर जॉब कार्ड को निरस्त कर दिया जाता है और कहा जाता है कि तुम्हारा जॉब कार्ड निरस्त हो गया तुम्हारा जॉब कार्ड जब दोबारा बन जाएग तभी तुम लोगों को काम मिलेगा हमारे जिले की ग्राम पंचायत में नरेगा का काम ना मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर खड़ी है इस बात से ग्राम प्रधान और मनरेगा मेट को और ग्राम पंचायत सचिव को कोई फर्क नहीं पड़ता की जॉब कार्ड धारक को गांव में काम मिलना चाहिए या नही उन्हें तो बस एक ही काम है सरकारी पैसे का दुरुपयोग कैसे किया जाए खाते से पैसा कैसे निकाला जाए जिससे कि उनकी जेब भर सके उन्हें गांव के विकास से कोई फर्क नहीं पड़ता विकास हो या ना हो जिस तरह चक गजरौला ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारकों ने प्रधान के खिलाफ बोलने की और वीडियो वायरल करने की हिम्मत दिखाई है ऐसे ही हर गांव में जॉब कार्ड धारक प्रधान के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल करें जिससे ऐसे प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिवों पर कार्यवाही हो सके ऐसे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की जांच होनी चाहिए और जहां अनियमित दिखाई दें उसे जगह का वसूली की जाने चाहिए और विभागीय कार्यवाही की जानी चाहिए